Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - प्यार में पागल

।। प्यार में पागल ।।


वो प्यार में पागल हो रहा है,

या फिर,पागल है,
इसलिए,

इतनी शिद्दत से प्यार कर रहा है,

लोगों की बातों को करके,

दरकिनार,वो बस,

अपनी लय में बहे जा रहा है,


किसी ने सच ही कहा है,
प्यार सिर्फ पाने का ही नाम नहीं,
तभी तो, वो
उसके चले जाने के बाद भी,
उसी जूनून भरे अहसास को,
जीए जा रहा है।।


प्रियंका वर्मा
23/3/23

   15
3 Comments

Abhinav ji

24-Mar-2023 07:35 AM

Very nice 👌

Reply

Reena yadav

24-Mar-2023 06:42 AM

👍💐

Reply